आंध्रप्रदेश के दौरे में आदिवासी रंग में नजर आए शेखावत

इंदुकारु,आंध्र प्रदेश,केंद्रीय जलशक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के इंदुकारु में पोलावरम प्रॉजेक्ट के अंतर्गत पुनर्वास कॉलोनी में बसे लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री को परंपरागत आदिवासी हैट पहना दी। शेखावत ने पुनर्वास कॉलोनियों इंदुकुरुपेटा और तादुवाई में लोगों से संवाद भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासी सिंचाई योजनाओं को मोदी सरकार की ओर से मिल रहे समर्थन से खुश हैं।

आंध्रप्रदेश के दौरे में आदिवासी रंग में नजर आए शेखावत

राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच राज्य में चल रही जल जीवन मिशन समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं को और गति देने पर चर्चा हुई। विजयावाड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शेखावत का स्वागत किया।

आंध्रप्रदेश के दौरे में आदिवासी रंग में नजर आए शेखावत

प्रोजेक्ट की प्रगति परखी

केन्द्रीय मंत्री ने आंध्रप्रदेश की पोलावरम साइट का मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ अवलोकन किया। प्रोजेक्ट की प्रगति परखी। यह केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय का अनुकरणीय उदाहरण है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस योजना को नियत अवधि में पूरा करने का उद्देश्य रखती है। इससे राज्य के निवासियों को पेयजल और सिंचाई का वृहद लाभ मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews