- डिगरना व सिणला सहित अनेक स्थानों पर मंत्री का किया स्वागत
- अनेक शोक सभाओं में भी हुए शामिल
जोधपुर, संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास के तहत केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत गुरूवार को दोपहर बाद बिलाड़ा, आकोदिया, रणसी गांव व डिगरना गए। इससे पहले उन्होंने जोधपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। रणसी गांव में चल रहे मारवाड़ी हाॅर्स शो में पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया गया। उच्च श्रेणी की नस्ल के अश्व देखकर मंत्री अभीभूत हो गए।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर में दोपहर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शेखावत सड़क मार्ग से रवाना होकर बिलाड़ा होते हुए आकोदिया पहुंचे। उन्होंने यहां पर ठाकुर श्याम सिंह आकोदिया के निवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद मंत्री डिगरना पहुंचे जहां पर गांव के गणमान्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। डिगरना के बाद जैतारण के सिणला में भी उनका स्वागत किया गया। यहां पर ग्रामीणों के साथ जाजम पर बैठे और केन्द्र सरकार की अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं की चर्चा की।
विशेषकर किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों से सावधान रहने की बात कही और बताया कि किसान के हित में केन्द्र सरकार ने अनेक निर्णय किये हैं लेकिन कांग्रेस व कुछ राजनीतिक दल औछी राजनीति कर रही हैं और किसानों को गुमराह कर रही है। मोदी सरकार ध्येय है कि सभी का सर्वांगीण विकास हो। सबका साथ सबका विकास ही प्रथम लक्ष्य है।
इसके बाद मंत्री शेखावत डीगरना होते हुए रणसी पहुंचे जहां पर शेखावत ने मारवाड़ी हाॅर्स शो में शिरकत की। उन्होंने इस आयोजन के लिए बधाई दी। हाॅर्स शो में भाग लेने के बाद शेखावत गोटन पहुंचे और रात नौ बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले शेखावत आगोलाई के बेलवा राणोजी पहुंचे और रिसलादार माधोसिंह इंदा के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। इंदा का गत दिनों निधन गया था। शेखावत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।