पिछले दिनों इंद्राणी और उनके पति शिव दत्ता को टीएमसी के गुंडों ने घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा था

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार सुबह कल्याणी मंडल-3 की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंद्राणी दत्ता के घर पहुंचे। उन्होंने इंद्राणी और उनके पति शिव प्रसाद दत्ता का हालचाल जाना।

पिछले दिनों टीएमसी के गुंडों ने घर में घुस कर इंद्राणी और शिव को बुरी तरह से पीटा था। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को कोलकाता प्रवास पर थे।

कल्याणी (नादिया) की कालोनी में रहने वाली इंद्राणी और शिव प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को बताया कि अचानक रात में टीएमसी के गुंडों ने उनके घर पर हमला कर दिया। गुंडों ने घर में तोड़-फोड़ करते हुए उन्हें बुरी तरह पीटा। इसकी रिपोर्ट थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

shekhawat-visited-kalyani-mandals-mahila-morcha-presidents-house-to-know-the-couples-condition

पीड़िता के घर से एसपी को किया फोन

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दंपती से कहा कि किसी भी गुंडे से घबराने की जरूरत नहीं है। दो महीने बाद भाजपा की सरकार आ रही है। फिर सभी गुंडे सलाखों के पीछे होंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने मोबाइल से जिले के एसपी को फोन कर गुंडों को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा।

अन्याय का अंत होने वाला है

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों का अन्याय चरम पर पहुंच गया है। दो महीने बाद यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उसके बाद ये गुंडे जेल में होंगे।

शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले कहती हैं कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, बाद में वीडियो जारी कर कहती हैं कि कार के दरवाजे से चोट लगी। शेखावत ने कहा कि बंगाल की जनता अब दीदी के झांसे में नहीं आने वाली है।

शेखावत ने कहा कि ममता को एक व्यावसायिक सलाहकार ऐसी हरकतों के लिए सलाह दे रहा है। ये सलाहकार इससे पहले कुछ राज्यों के नेताओं को कभी थप्पड़ मरवा कर तो कभी स्याही फिंकवा कर हमदर्दी बटोरने की कोशिश करता रहा है।