Doordrishti News Logo

अपने पुराने मित्रों से मिलने गैराज पहुंचे शेखावत

कुर्सी छोड़ पत्थर पर बैठे केंद्रीय मंत्री, छाछ से मनुहार

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अपने पुराने मित्र से मिलने उसके गैराज पहुंच गए।
शेखावत सुबह जोधपुर पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमो शामिल हुए। चामू से जोधपुर आते समय शेखावत ने आखलिया चौराहा चौपासनी रोड की तरफ चलने को कहा। उनका काफिला मिस्त्री अब्दुल हमीद और अब्दुल वहीद के चौपसानी रोड स्थित गैरेज पहुंचा। अपने व्यस्त समय में से कुछ क्षण निकाल कर वे अपने पुराने मित्रों से मिलने पहुंचे। शेखावत का अब्दुल हमीद और अब्दुल वहीद ने स्वागत किया।

अपने पुराने मित्रों से मिलने गैराज पहुंचे शेखावत

शेखावत ने दोनों को गले लगाया और पूछा- कैसे हो हमीद भाई। दोनों पुराने मित्र के लिए कुर्सी लाए, लेकिन सादगी और सरल स्वभाव के धनी मंत्री शेखावत पुरानी जीप के पास रखे पत्थर पर ही बैठ गए। शेखावत काफी देर तक रुके और बातचीत की। यहां पर उनकी छाछ से मनुहार की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: