• शेखावत ने कोलकाता के गोलपा शास्त्री लेन समेत कई इलाकों में घर-घर जाकर मांगे वोट
  • संकरी गलियों में लगे जय श्रीराम के नारे
  • घरों से निकल महिलाएं बोलीं इस बार मोदी आवे, ममता जावे

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कोलकाता शहर के हुजूरी मुल्ललेन, गोलपा शास्त्री लेन समेत आसपास के कई इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल परिवर्तन की दहलीज पर खड़ा है।

Shekhawat on the threshold of West Bengal change

आप सभी को मतदान वाले दिन कमल के फूल वाले बटन को दबाकर यहां एक नया सवेरा लाना है। जोधपुर संभाग भाजपा मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनावी घोषणा के बाद जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कोलकाता पहुंचे और भाजपा के चुनावी बैठकों में शामिल हुए और जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। गोलपा शास्त्री लेन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए शेखावत ने कहा कि हमें दुःख है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं से आप लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मौजूदा ममता सरकार इन योजनाओं को आपके यहां लागू ही नहीं कर रही है। शेखावत इसी लेन में रहने वाली कांति देवी की चौखट पर पहुंचे तो कच्चा मकान देखकर भावुक हो गए।

उन्होंने कांति से पूछा कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर क्यों नहीं मिला? कांति ने केंद्रीय मंत्री के दोनों हाथ पकड़ लिए, बोली हम लोगों को यहां की सरकार कोई सहूलियत नहीं दे रही है।

Shekhawat on the threshold of West Bengal change

अब मोदी सरकार पर ही भरोसा है। कांति ने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन के लिए सभी तैयार हैं। शेखावत ने इसी लेन में तका सहानी, कमली सहानी, सुनीता शॉ, राधारीना शॉ, सरोज देबी, लाखी सोनकर, गौरी सहानी, चानो सहानी, चंदा शॉ, गिरिजा देवी, प्राण देवी, लालमुनि देवी के घर पहुंचकर उनसे बातचीत की। इन महिलाओं ने अपने कच्चे घर को पक्का बनाने की बात रखी। शेखावत ने कहा कि कि आप लोग भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताएं।

जिस तरह देश के दूसरे राज्यों की महिलाओं को पक्का मकान, घर में स्वच्छ जल, रसोई गैस सिलेंडर और शौचालय मिल रहा है, उसी तरह से भाजपा सरकार आने के बाद पश्चिम बंगाल को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। शेखावत ने हुजूरी मुल्ल लेन के संतोष मित्र पार्क के पास कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए कहा कि हमें हर बूथ को मजबूत करना है। अब पश्चिम बंगाल में नया सवेरा आने वाला है। आप लोगों ने अब तक जो तकलीफें सहन की हैं, उसका सुखद परिणाम मई में आप सभी के सामने होगा। इस दौरान शेखावत ने सजल घोष उर्फ देबू दा के घर पर भोजन भी किया।