shekhawat-challenged-the-chief-minister-for-a-debate-on-the-open-platform

शेखावत ने मुख्यमंत्री को दी खुले मंच पर बहस की चुनौती

केंद्रीय मंत्री बोले,संजीवनी मामले में अपने वकीलों को लेकर बहस करें मुझे किस तरह से दोषी ठहरा रहे

पोकरण,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार को लेकर न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र को घेरा,बल्कि संजीवनी मामले को लेकर मुख्यमंत्री को खुले मंच पर बहस की चुनौती भी दी। शेखावत ने कहा कि सौ रुपए के शेयर खरीदकर 40 हजार रुपए में मलेशिया की कंपनी को बेचकर करोड़ों रुपए के कालेधन को सफेद करने का काम वो करते हैं और आरोप मुझ पर लगाते हैं। अपने गिरेबां में झांककर देखें, कालिख के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- केवि बीएसएफ में किया वृक्षारोपण

शेखावत पोकरण में मीडिया से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री के बार-बार उन पर आरोप लगाने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो बौखलाहट उनके बेटे को और उनके राजनीतिक अस्तित्व को पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर के मतदाताओं ने दी है। आठों विधानसभा क्षेत्रों में जिस तरह से करारी हार का सामना को उनको देखना पड़ा। उसके चलते जो खीज, खिसियाहट और बौखलाहट है, वह बौखलाहट उनके बयानों से दिखाई देती है। वह बौखलाहट उनके बयानों से बाहर आती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सारी एजेंसियां उनके पास हैं। एजेंसियों को जितना दुरुपयोग कर सकते थे,उतना उन्होंने किया है लेकिन उसके बाद भी उनके वकीलों को कोर्ट में खड़े होकर स्वीकार करना पड़ा कि गजेंद्र सिंह का न तो किसी एफआईआर में नाम है,न किसी चार्जशीट में नाम है। शेखावत ने कहा कि आपके पास सारी एजेंसी हैं। जब आप पुलिस का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे थे,तब मैं हाईकोर्ट में ज़मानत के लिए नहीं अपितु इस झूठी बेबुनियाद जाँच को रोकने की प्रार्थना लेकर सेक्शन 482 सीआरपीसी के तहत प्रार्थना लेकर न्यायालय में गया था। हाईकोर्ट ने ऑर्डर किया है कि इसमें आप कोई भी कदम नहीं उठाओगे। जो मुख्यमंत्री देशभर में जाकर इस बात के लिए बयान देते हैं कि एजेंसियों का दुरुपयोग भारत सरकार कर रही है। एजेंसी के दुरुपयोग का नायाब उदाहरण कही है तो वह राजस्थान में है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

शेखावत ने दो टूक कहा कि हिम्मत है तो आज चुनौती देकर यहां से कहता हूं,वो और उनके वकील हिंदुस्तान के किसी भी मंच पर खड़े हो जाएं और वहां खड़े होकर मेरे सामने इस पर बहस करें। वकीलों को लेकर बहस करें,मुझे किस तरह से दोषी ठहरा रहे हैं,वरना मैं जो किरोड़ीलाल ने आरोप लगाए हैं,उन आरोपों को उस मंच पर खड़े होकर सिद्ध करवाता हूँ। उनके और उनके बेटे ने किस तरह का भ्रष्टाचार किया है।

विकास उनको दिखाई नहीं देता 

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर शेखावत ने कहा कि साले मोहम्मद पिछले साढ़े चार साल से विधायक हैं। उनके मुख्यमंत्री पहले दो बार मुख्यमंत्री और कई बार सांसद रहे हैं। क्यों उन्होंने पानी नहीं पहुंचाया। पोकरण क्षेत्र में लगभग 40,000 घर ऐसे थे, जिनमें बिजली नहीं थी, क्यों उन्होंने बिजली नहीं पहुंचाई। वह बिजली अभी पहुंची है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में 70,000 परिवार ऐसे थे,जो बेघर थे,उनको घर मोदी जी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा

पोकरण विधानसभा क्षेत्र और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में नई सडक़ें बनीं:- जोधपुर से पोकरण,जैसलमेर, रामदेवरा,बीकानेर तक नेशनल हाईवे बने हैं। कांडला से अमृतसर के बीच एक्सप्रेस-वे बन रहा है। रेल लाइन दोहरीकरण हो गया है। ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है। अस्पताल नए बन गए हैं। जितने भी वैलनेस सेंटर बने हैं,वे सब भारत सरकार की धनराशि से बने हैं। यह विकास उनको दिखाई नहीं देता।

नए सिरे से बन रही बीएडीपी स्कीम 

स्थानीय विधायक के बॉर्डर एरिया में स्कीम बंद करने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि बीआरटीएफ नाम से कोई स्कीम नहीं है,स्कीम का नाम था बीएडीपी। वह कितने क्लास पढ़े हैं,मुझे पता नहीं,उनको स्कीम का सही नाम पता नहीं है। बीएडीपी स्कीम को बंद नहीं किया है। बीएडीपी स्कीम में कुछ संकट थे।

ये भी पढ़ें- जिला मुख्यालय पर होगा योग का आयोजन

गरीब हित में काम कर रही मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक जिस तरह की परिस्थितियां देश में थीं। जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास उठने लगा था। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह से सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को लेकर देश के हितों को सर्वोपरि मानते हुए, बिना देश के हितों के साथ समझौता किए हुए, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हुए,जिस तरह से काम किया गया,उसका परिणाम है कि आज व्यवस्था पर लोगों का वापस विश्वास स्थापित हुआ है। यदि एक वाक्य में कहूं तो गरीब को एहसास हुआ है कि सरकार उसके हित के लिए काम करती है। देश के 135 करोड़ लोगों को विश्वास हुआ है कि यदि हम सही सरकार,सही जनप्रतिनिधि और सही पार्टी को चुनें तो देश और जनहित में सही फैसले लेकर काम किया जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews