जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री एवं सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत राजसमंद-नाथद्वारा सहित अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सोमवार देर शाम जोधपुर पहुंचे। शेखावत ने मंगलवार को सुबह अजीत काॅलोनी स्थित अपने निवास पर आमजन से मुलाकात कर समस्याएं सुनी और सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से बिलाड़ा गए। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सोमवार देर शाम को जोधपुर पहुंचने के बाद विवाह समारोह एवं निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंगलवार सुबह आवास पर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। करीब तीन घंटे तक निवास पर आमजन से मिलने के बाद मंत्री शेखावत सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हो गए।