Doordrishti News Logo

जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अनेक स्थानों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन समर्पित किए।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को सुबह चौपासनी स्थित श्रीनाथजी मन्दिर पहुंचे और यहां पर गोसाईं जी महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन समर्पित की। इसके बाद शेखावत स्वर्गीय मगराज जी महाराज सूरदास जी की कुटिया पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Shekhawat blesses meeting with sage saints, dedicates oxygen concentrator

विदित रहे स्वर्गीय मगराज जी महाराज “सूरदास जी” का अस्थि कलश आगामी सोमवार को वाराणसी में गंगा मैया के पवित्र आंचल में विसर्जित किया जाएगा। शेखावत ने महाराज के पवित्र अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व सरपंच बेरू महेन्द्र सिंह भी उनके के साथ थे।

इसी प्रकार शेखावत राइकाराबाग स्थित जुगल जोड़ी मन्दिर पहुंचे और यहां पर एक अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समर्पित किया। इसके बाद वे महंत रामप्रसाद से मिलने सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा गए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां पर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समर्पित किया।

ये भी पढ़े :- शिक्षकों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाने की मांग

बाद में उन्होंने सन्त हरिराम शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त किया और वहां भी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समर्पित किया। इसके बाद शेखावत चांदपोल गए और अमृताराम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और यहां भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री बाद में किला रोड स्थित सुगालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और स्वयं स्वयं निर्माणाधीन विशाल गुंबज का अवलोकन किया। माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप काबरा और पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा इस दौरान साथ थे।

Related posts: