Doordrishti News Logo

शैली भार्गव को पीएचडी की उपाधि

जोधपुर(दूरदृष्टिन्यूज़),शैली भार्गव को पीएचडी की उपाधि। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय,जोधपुर के गृह विज्ञान विभाग की शोधार्थी शैली भार्गव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

शैली ने गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ शाबरा कुरैशी के निर्देशन में “ए स्टडी ऑन कम्पैरिटिव एनालाइसिस ऑफ अवेरनेस नॉलेज एण्ड सेलेक्टेड फिजियोलॉजिकल वेरियेबल्स रिलेटेड टू कोविड-19 पेन्डेमिक अमंग अडोलेसेन्ट्स ऑफ जोधपुर सिटी” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया।

महिलाओं ने समझा सीवर कनेक्शन के रखरखाव का महत्व

उल्लेखनीय है कि शैली ने 2020 में ज्योतिबा विश्वविद्यालय जयपुर से होम साइंस में एमए किया। उन्होंने 20180 में अलवर के मत्स्य कॉलेज से बीएड किया। बीकॉम राजस्थान विश्वविद्यालय अलवर से तथा एडिशनल बीए होमसाइंस 2016 में अलवर से किया है। शैली ने अपने शोध कार्य की सफलता का श्रेय अपनी गाइड,फैकल्टी सदस्यों, विश्वविद्यालय प्रबन्धन और परिवार जन को दिया है।