Doordrishti News Logo

नाबालिग से दो साल तक देहशोषण, पॉक्सो में केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नाबालिग से दो साल तक देहशोषण, पॉक्सो में केस दर्ज। जिला पूर्व में रहने वाली एक नाबालिग से दो साल तक यौन शोषण करने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पीडि़ता के फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण किया गया। अब पुलिस ने इस बोर में मामले दर्ज कर जांच आरंभ की है।

जिला पूर्व की नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि एक युवक पर नाबालिग से दो साल से यौन शोषण किए जाने का आरोप पीडि़ता के पिता ने लगाया है। विरोध किए जाने पर उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। आरोपी पीडि़ता के संपर्क में वर्ष 2023 में आया था।