जोधपुर, शहर के मंडोर हलके में रहने वाली एक युवती को उसके समाज के युवक ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक यौन शोषण किया। इससे युवती गर्भवती हो गई और अब युवक ने शादी से इंकार किए जाने के साथ ही उसका गर्भ गिराने के लिए धमकियां देनी शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और केस दर्ज करवाया है। आशंका है कि स्वजातीय बंधु होने से इनकी पहले सगाई हो रखी है। मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि 23 साल की युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसका आरोप है कि उसके जाति के एक युवक ने दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग में आई। बाद में युवक उसे शादी का झांसा देता रहा और लगातार यौन शोषण से वह गर्भवती हो गई। अब उसने शादी से इंकार किए जाने के साथ उसका गर्भ गिराने की धमकियां दे रहा है। गर्भ नहीं गिराने जाने पर जान की धमकी दी जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर तफ्तीश आरंभ करने के साथ उसका मेडिकल करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- हाथ से पैसे गिरने के बाद मासूम लेने गई, पड़ौसी ने अगवा कर नशा सुंघाकर की छेड़छाड़