महिला की फोटो एडिट कर करता रहा यौनशोषण,धमका कर ऐंठ लिए 4 लाख

जोधपुर, जिला पूर्व में एक महिला की फोटो को एडिट कर उसे न्यूड बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसका यौन शोषण करने के साथ ही चार लाख तक की नगदी भी ऐंठ ली। अब और रूपयों की मांग करने के साथ वीडियो फोटो को वायरल करने की धमकियां दे रहा है। परेशान पीडि़ता ने एक थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि एक शादीसुदा महिला की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी पहचान किसी व्यक्ति से हो गई थी। जिसने बाद में उसकी फोटो को न्यूड बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

उसने फरवरी से लेकर अब तक कई बार यौनाचार किया। साथ ही फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रकम भी ऐंठता रहा। पीडि़ता का आरोप है कि उससे चार लाख रूपए तक ऐंठ लिए। अब और रूपयों की डिमांड करने साथ फोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए उसका मेडिकल करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews