जोधपुर, शहर में लॉकडाउन लागू हुए करीब एक माह से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी भी दुकानदार इसकी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे है। ऐसे में पुलिस व नगर निगम की ओर से गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।

Seven more shops sew, cut 48 challans

गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ज्वॉइंट एनफोर्समेंट उत्तर की टीम ने गुरुवार को सात और प्रतिष्ठानों को सीज किया और 48 चालान काटकर दस हजार सात सौ रुपए का जुर्माना वसूला।

Seven more shops sew, cut 48 challans

नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान गुरवार को भी जारी रहा। उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने मेडती गेट में ओम विलास नमकीन, नागौरी गेट चौराहा पर कच्छवाहा मिष्ठान भंडार,जै बाबा री सैलून व मयूर हेयर सैलून, सिवांची गेट धान मंडी में नन्नू क्लोथ स्टोर, कटला बाजार में एमआर टॉयज एंड स्पोर्ट्स और घासमंडी में एचएच रोल वाला ट्रेडर्स नामक दुकान को सीज करने की कार्यवाही की। कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 48 चालान बनाकर दस हजार सात सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- रेजिडेंट डॉक्टरों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन