केंद्रीय कारागार में मिले सात मोबाइल
जोधपुर,केंद्रीय कारागार में मिले सात मोबाइल। जोधपुर जेल में मोबाइल और सिम मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से तलाशी में जेल प्रशासन को शनिवार रात 1 बजे अलग-अलग जगहों से 7 एंड्रॉयड मोबाइल और 3 सिम मिले।
यह भी पढ़ें – राठौड़ अध्यक्ष एवं भाटी सचिव निर्वाचित
पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी मोबाइल दीवार में खड्डा कर छुपा रखे थे। पुलिस ने बताया कि जेल के उप कारापाल हडवंत सिंह ने रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में बताया कि जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें 7 एंड्रॉयड मोबाइल और 3 सिम मिली। तलाशी के दौरान जेल प्रशासन को वार्ड 4 की बैरक 1 में 6 मोबाइल और 3 सिम कार्ड मिले। जबकि वार्ड 11 के बैरक में 1 मोबाइल तलाशी अभियान में बरामद किया।