दो युवतियों सहित सात जालसाज गिरफ्तार

  • रॉयल हिल्टन क्लब 1.45 लाख की धोखाधड़ी का मामला
  • स्थानीय मेडिकल दुकानदार को होटल में बुलाकर मेंबरशिप के नाम पर डेबिट कार्ड से किए रूपए खुर्दबुर्द

जोधपुर, शहर के चीरघर शांतिप्रिय नगर में रहने वाले एक केमिस्ट को कंपनी में सदस्यता के नाम पर उसके डेबिट कार्ड से 1.45 लाख रूपए निकाल लिए गए। एक होटल में सदस्यता ग्रुप बनाने के लिए उसे पत्नी सहित बुलाया गया था। धोखाधड़ी के शिकार केमिस्ट ने एयरपोर्ट थाने मेें रॉयल हिल्टन क्लब के कार्मिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो युवतियां और पांच युवक हैं। सभी को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया गया।

एयरपोर्ट थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि इसमें दिल्ली के मंडावली की दो युवतियों एवं पांच युवकों जिनमें लुधियाना पंजाब के आशु कोहली उर्फ आकाश पुत्र मनोज कोहली, बिहार कटियार के शिवम पुत्र राजकुमार मंडल, मंडावली दिल्ली के सलीम सरकार पुत्र पप्पू सरकार, न्यू अशोक नगर दिल्ली के हरेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह एवं इटावा यूपी के सागर पुत्र श्याममोहन गुप्ता को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

एयरपोर्ट थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि प्रताप नगर के चीरघर स्थित शांति प्रिय नगर पानी की टंकी के पास रहने वाले मुनीष अहमद पुत्र अनीस अहमद की तरफ से धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रॉयल हिल्टन क्लब कंपनी की तरफ से क्लब की सदस्यता के लिए उसके सात लोग 27 दिसम्बर से 9 जनवरी तक रातानाडा पांच बत्ती स्थित एक होटल पर रूके थे। यहां पर वह अपनी पत्नी सहित क्लब की सदस्यता लेने आया था। तब क्लब की तरफ से आए प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि क्लब की सदस्यता के लिए प्रतिमाह 45 सौ रूपए देने होंगे यह रूपए 36 माह तक प्रतिमाह लिए जाएंगे। इसके उसे आकर्षक पैकेज भी बताया गया।

कंपनी की तरफ से टूरिंग के लिए देशभर में कहीं भी सप्ताह भर तक वह निःशुल्क रह सकता है। परिवादी का क्लब द्वारा बताए गए पैकेज को पसंद आने पर प्रतिनिधि मंडल को उसके डेबिट कार्ड से रूपए 45 सौ दिए गए। मगर उन लोगों ने खाते से 45 सौ के बजाए 1.45 लाख निकाल लिए। बाद में पता लगने पर वह 12 जनवरी को क्लब के सदस्यों से मिलने आयोजन होटल पर गया। तब कहा गया कि रूपए फिर से जमा कर दिए जाएंगे। मगर उसके अगले दिन यानी 13 जनवरी को होटल में ठहरे रॉयल हिल्टन क्लब के सातों सदस्य भाग निकले। उसके खाते रूपए नहीं डाले गए। पीडि़त शुक्रवार को थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। रॉयल हिल्टन के इन कार्मिकों ने पीडि़त को लिखित में रूपए लौटाने का आश्वासन दिया था। मगर वे होटल का कमरा खाली कर भाग निकले।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews