फ़िल्म,थिएटर और ज़िंदगी पर सात दिवसीय कार्यशाला 1अगस्त से
जोधपुर,फ़िल्म,थिएटर और ज़िंदगी पर सात दिवसीय कार्यशाला 1 अगस्त से। वर्तमान में चहुँओर फैल रहे नकारात्मक भावों को पराजित करने और सकारात्मक जीवन की ओर क़दम बढ़ाने के मक़सद से चाबियंस ग्रुप की ओर से नेहरू पार्क स्थित डॉ मदन सावित्री डागा भवन में 1 से 7 अगस्त तक फ़िल्म,थिएटर और ज़िंदगी पर सात दिवसीय ‘दिशा’ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़िए-विद्यार्थी देश के उत्पादों का करें प्रचार प्रसार-गिरिराज सिंह
कार्यक्रम समन्वयक पुलकित सिंह ने बताया कि दिशा कार्यशाला में प्रत्येक दिन कला जगत की नामचीन हस्तियां अपने अनुभवों और विचारों से युवाओं को लाभान्वित करेंगी।कार्यशाला में थिएटर जगत के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित बीएम व्यास,अरु व्यास,स्वाति व्यास तथा डॉ सुनील माथुर,गुलनाज़ खान व अयोध्या प्रसाद गौड़ बात करेंगे।
इसी कड़ी में फ़िल्म जगत के कुमार राजीव,पंकज तंवर,हैदर अली,ऋचा राजपुरोहित ज़िंदगी के विविध पहलुओं पर,मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अरविंद भट्ट व प्रख्यात कवि डॉ राम अकेला संवाद करेंगे। युवाओं को सोशल मीडिया के नये गुर सिखाने को प्रतीक मुथा,शोभा मुथा, दिव्यांशी मुथा,भरत राजपुरोहित, नीतिशा टाक तथा मनीष प्रजापत युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए के लिए चाबियंस प्रोडक्शन के सोशल मीडिया पर जाकर,गूगल फॉर्म की लिंक से कला प्रेमी 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है।
यदि आप भी इस कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैं तो इस लिंक से अपना र्जिस्ट्रेशन कर सकते हैं
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSele_fUwh5nkrds8AONrQaiaIfE8D3bdJ9LaIfDq075SN4XcA/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0