कैलाशचन्द्र मीणा ने किया जोधपुर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण

  • अधिकारियों से की चर्चा
  • विकास गतिविधियों के साथ ही सम सामयिक विषयों की ली जानकारी
  • जल्दी ही संभाग के जिलों का करेंगे दौरा

जोधपुर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा ने गुरुवार अपराह्न जोधपुर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। वे सचिव गृह विभाग से जोधपुर संभागीय आयुक्त के पद पर आए हैं। मीणा 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

संभागीय आयुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई एवं अन्य अधिकारियों तथा विभागीय कार्मिकों से कार्यालय की गतिविधियों तथा जोधपुर जिले के सम सामयिक हालातों, विकास गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं का बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर रहेगा। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों तक सही समय पर लाभ पहुंचाने को सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जोधपुर संभाग के सभी जिलों का दौरा करेंगे तथा जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठकें लेंगे और जहां कोई इश्यूज सामने आएंगे,उन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान अपने स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार के स्तर पर समाधान हो सकने वाली समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार के स्तर पर कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे। जोधपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews