जोधपुर के 7 सहायक प्रोफेसर का सर्जरी विभाग में चयन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर के 7 सहायक प्रोफेसर का सर्जरी विभाग में चयन। राजस्थान लोकसेवा आयोग ने डॉ एसएन मेडिकलन कॉलेज के डॉ पारंग आसेरी,डॉ थानाराम पटेल,डॉ क्षेत्रपाल डाबी, डॉ सोहन जयपाल को सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन किया है।
राजस्थान की धरती ने भारत की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया-रक्षा मंत्री
डॉ पारंग आसेरी,डॉ थानाराम पटेल, डॉ क्षेत्रपाल डाबी अभी अर्जेन्ट टेम्परेरी बेस पर सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। डॉ सोहन जयपाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत है,जोधपुर से ही डॉ रामेश्वर शिवर, डॉ नवीन लोहार,डॉ नरेश सुथार का भी सहायक प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है।
