सेशन न्यायाधीश ने छात्रावास में सहयोग राशि देकर बालिका शिक्षा का दिया संदेश
शासन सचिव मेघवाल का समाज ने किया स्वागत
जोधपुर,सेशन न्यायाधीश ने छात्रावास में सहयोग राशि देकर बालिका शिक्षा का दिया संदेश। राजस्थान मेघवाल परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष केआर मेघवाल की अध्यक्षता मेघवाल समाज महिला छात्रावास झालामण्ड में आयोजित की गयी।
यह भी पढ़ें – राखी पर परिवार सहित गांव गया, चोर नगदी जेवर चुरा ले गए
जिसमें कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों,संरक्षक मण्डल, सलाहकार मण्डल,महिला मण्डल, समस्त प्रशासनिक समीतियों, छात्रा वास निर्माण समिति,सामाजिक कुरीतियां निवारण एवं नशा मुक्ति समिति,अत्याचार निवारण एवं सामाजिक न्याय समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों एवं समाज के दान दाताओं एवं समाज के प्रबुद्ध जनों की वृहद बैठक में सौ से अधिक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक में शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पद पर पदोन्नत होने पर डीआर मेघवाल का गणमान्य लोगों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रस्तावित सभी मुद्दों पर चर्चा करते सभी तहसीलों के चुनावों के लिए जिला संयोजक समिति का गठन कर तीन महीने में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान समाजसेवी किशोर गुणपाल और उनकी सुपुत्री सेंशन कोर्ट पाली में न्यायाधीश आशा गुणपाल दामाद सेशन न्यायाधीश अंकित परिहार ने मिलकर बालिका छात्रावास झालामण्ड के लिए एक हाउस की घोषणा कर पांच लाख रुपये का चैक परिषद को देकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। जिसमें 2.5 लाख रुपये किशोर गुणपाल और 2.5 लाख रुपये पुत्री दामाद ने दिये।
इस अवसर पर विनोद परिहार सुपुत्र मांगीलाल परिहार फलोदी ने 2.51लाख रुपए,प्रेम सोलंकी बोरानाडा ने 5 लाख की घोषणा,माधाराम मकवाणा धवा ने ब्लॉक के हाऊस लिए 42101 नगद व 25001 रुपये का चैक, कुल 67102 की राशि दी। रतन लाल सोलंकी ने 50 हजार, डूंगरराम बेलवा ने सदस्य शुल्क के 17 सौ रुपए, दीपाराम भाटी नारवा ने 11 हजार रुपये की राशि महिला छात्रावास के लिए दी। इस दौरान सोहनलाल लखानी,एमआर डांगी, कालुराम सोनेल,भीखाराम चारणिया, धाराराम परिहार,मोहन लाल पारखी, गोपाराम,मोडाराम लिखणिया,मधुसुदन मेघवाल उपस्थित थे।