नौकरों पर मोबाइल दुकान से एसेसरिज चुराने का आरोप

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। शहर के एमजीएच रोड स्थित रिया कलेक्शन बिल्डिंग में एक मोबाइल दुकान से एसेसरिज आदि चोरी हो गए। दुकानदार की तरफ से अपने दो नौकरों पर एसेसरिज चुराने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी गई। मोबाइल एसेसरिज की कीमत हजारों रुपए बताए गई है। सदर बाजार मामले में अब जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें – पद्दोन्नत नर्सिंग अधिकारियों का पदस्थापन मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर करने की मांग

सदर बाजार पुलिस ने बताया कि जालम विलास पावटा बी रोड पदमावती नगर निवासी अमन पुत्र अशोक भंडारी ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसकी एक मोबाइल की दुकान एमजीएच रोड स्थित पुरीतिराहा के पास रिया कलेक्शन बिल्डिंग में है,जहां पर काम करने वाले दो नौकरों पंकज और अक्षय कुमार ने मिलकर हजारों की मोबाइल एसेसरिज को चोरी किया है। सीसीटीवी फुटेज में इनकी करतूत सामने आने पर पता। सदर बाजार पुलिस तफ्तीश कर रही है।