पाकिस्तान लिखा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा मिलने से फैली सनसनी
पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पाकिस्तान लिखा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा मिलने से फैली सनसनी। शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में शनिवार को एक खेत में पेड़ पर एक बड़ा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा अटका मिला, जिस पर बड़े अक्षरों में संदेहास्पद कुछ लिखा हुआ था। इस गुब्बारे को देखकर गांव वाले हैरान रह गए और कुछ लोगों को डर भी लगा। ग्रामीणों ने तुरंत गुब्बारे को नीचे उतारा और सुरक्षित जगह पर रखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती नजर में यह एक साधारण गुब्बारा ही लग रहा था, लेकिन उस पर लिखे शब्दों के कारण इसे गंभीरता से लिया गया।
बाइक चोर गैंग को पकड़ा,दो गिरफ्तार चोरी की बाइक जब्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुब्बारा काफी बड़ा और उडऩखटोला जैसा है। हवा के बहाव में यह पेड़ पर फंस गया। ग्रामीणों ने इसे देखकर पहले तो उत्सुकता दिखाई,लेकिन बाद में सुरक्षा के मद्देनजऱ पुलिस को खबर कर दी। पुलिस के मुताबिक फिलहाल गुब्बारे में किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।