उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए सीनियर ट्रेन मैनेजर ओला पुरस्कृत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए सीनियर ट्रेन मैनेजर ओला पुरस्कृत। उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने मेड़ता रोड मुख्यालय के वरिष्ठ गाड़ी प्रबंधक शीशराम ओला को एम्प्लॉई ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि वरिष्ठ गाड़ी प्रबंधक शीशराम ओला 20 सितंबर को गुड्स ट्रेन में ड्यूटी पर थे,जब ट्रेन नया खारड़िया स्टेशन से गुजर रही थी तब उन्हें धुएं जैसी दुर्गन्ध आने लगी। नावा स्टेशन पर गाड़ी रुकवा कर उन्होंने चेक किया तो गार्ड ब्रेक से 8-9 वें डिब्बे से धुआं निकलना और ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग लगना पाया जिस पर गाड़ी को बमुश्किल आइसोलेटेड कर गाड़ी का सुरक्षित संचालन किया।
जोधपुर मंडल की ‘सूर्योदय’ पत्रिका को उत्तर पश्चिम रेलवे स्तर पर दूसरा पुरस्कार
इस संभावित दुर्घटना को टालने पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने ओला को माह के सर्वश्रेष्ठ कार्मिक के लिए प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राकेश गांधी और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह सहित प्रमुख शाखाधिकारी उपस्थित थे।