Doordrishti News Logo

बरकतुल्ला खां की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

जोधपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पार्षद व आजादी की75 वीं वर्ष गांठ अमृत महोत्सव के जिला संयोजक ओमकार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बरकतुल्ला खां की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिरोज खान व सुहाना द्वारा ईश वंदना से हुआ। वर्मा ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बरकतुल्ला खां की पुण्य तिथि पर पाल लिंक रोड स्थित अब्दुल कलाम मौलाना आजाद स्कूल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा संगोष्ठी का आयोजन किया।

संगोष्ठी को अंबेडकर अध्ययन केंद्र जेएनवीयू के निदेशक डॉ. भरत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बरकतुल्ला खां ने सर्वप्रथम आरक्षित वर्ग की सीटें आरक्षित से भरे जाने का निर्णय लिया था जिससे उनको सच्चा अधिकार मिला। बेरिस्टर से सांसद, मंत्री से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने एवं जोधपुर से ताल्लुक रखने वाले बरकतुल्ला खां थे। उनके चचेरे भाई वरिष्ठ कांग्रेसी आजम जोधपुर ने उनके जन्म से मृत्यु तक के चर्चित किस्सों पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी को सुनिल परिहार, श्रवण पटेल, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. आमीन आदि ने संबोधित करते हुए बरकतुल्ला खां के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उमेश लीला, विनोद, सलीम खान, डॉ. धनपत गुजर, पार्षद सहाबुदीन, सईद इस्लामुदीन अली, मोहम्मद अमीन, सुनिल मोहनोत, धर्मेन्द्र सोलंकी, भरत आसेरी, अशोक शर्मा, देवेंद्र जांगिड, डॉ. गोयल, गणेश चौधरी, संतोष आसेरी, डॉ. रेहाना, पीआरओ अनवर के अलावा बडी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं का स्वागत किया गया। धन्यवाद सलीम खान ने ज्ञापित किया। संचालन ओमकार वर्मा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews