Doordrishti News Logo

स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

शिविर का समापन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण। जोधपुर कमिश्नरेट के महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा एसकेबी चिल्ड्रन एकेडमी डोली में आयोजित किए गए साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमृतलाल जीनगर थे।

समापन समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ स्थानीय ग्रामीण बालिकाओं ने शिविर में सीखे हुए पंच,ब्लॉक, किक्स,काता व सरल रक्षा तकनिकों का सामूहिक प्रदर्शन किया। जीनगर ने प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए इन तकनिकों का प्रार्थना सभा के दौरान नियमित अभ्यास करने,साइबर सुरक्षा हेतु जटिल पासवर्ड रखने, सोशल मीडिया अकाउन्ट प्राइवेट रखने तथा आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से दूरी बनाने की सलाह दी।

सम्राट अशोक उद्यान में लगाया सीपीआर प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं ने कविताओं व नाट्य मंचन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेशा चारण ने महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर्स हैड कांस्टेबल शारदा पूनिया व सुशील जयपाल, कांस्टेबल धर्माराम व किरण व प्रभारी अधिकारी अमृतलाल जीनगर को धन्यावाद ज्ञापित किया।