जोधपुर, जिले की फलोदी पुलिस ने मोहरा गांव की सरहद में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को टोपीदार बंदूक लेकर घूमते गिरफ्तार किया। हथियार के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गश्त के दौरान मोहरा गांव में एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। उसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह भागने लगा। थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने पीछा कर मोहरा गांव हाल फलोदी की बरकत कॉलोनी निवासी खुदा बख्श उर्फ खुदरूश को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से अवैध टोपीदार नाली बन्दूक जब्त की गई। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर खुदा बख्श को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हथियार कहां और किससे से लाया था इस बारे में जांच की जा रही है। आरोपी फलोदी व पोकरण थाने में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है।