सिकंदराबाद एक्सप्रेस का आज से देशनोक स्टेशन पर ठहराव
जोधपुर(डीडीन्यूज),सिकंदराबाद एक्सप्रेस का आज से देशनोक स्टेशन पर ठहराव। हिसार से चलकर जोधपुर के रास्ते सिकंदराबाद जाने वाली हिसार-सिकंदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार से देशनोक रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि देशनोक आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट ट्रेन का शुक्रवार से देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन में आज से छह डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी
जिसके तहत ट्रेन 22738, हिसार- सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक (शुक्रवार और रविवार) जो 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी वह देशनोक रेलवे स्टेशन पर शाम 7.52 बजे आगमन कर 7.54 बजे प्रस्थान करेगी।