सचिव सांदू ने किया केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण
जोधपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के आदेशानुसार व अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महा नगर के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
सांधू ने केन्द्रीय कारागृह की सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, भोजन शाला, पुलिस जेल व महिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने डिप्टी जेलर महेश शर्मा को भोजन शाला में सफाई व्यवस्था को ओर अधिक दुरस्त करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा कारागृह में आये नये बंदियों से संवाद कर उन्हे उनके प्रकरणों के बारे मे जानकारी दी तथा जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं है उन्हें विधिक सहायता का आवेदन भरने की सलाह दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews