चोहाबोर्ड में दूसरा वेक्सिनेशन केम्प सम्पन्न
- क्षेत्र के लोगों ने किया सहयोग
- मसूरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने किया वेक्सिनेशन
- कैम्प में 89 वर्षीय बुजुर्ग व 15 वर्षीय किशोरी ने लगवाया टीका
जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 20-ई आदर्श नगर में कोरोना टीकाकरण का दूसरा कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 35-40 लोगों को बूस्टर डॉज और पहली दूसरी डॉज का वैक्सीन लगाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मसुरिया के चिकित्सा अधिकारी एवं मसुरिया जोन के ज़ोनल प्रभारी अधिकारी डाॅ. संदीप सोनी द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन में पहुँची मेडिकल टीम ने चौपासानी हॉउसिंग बोर्ड के 20-ई सेक्टर में कोरोना टीकाकरण किया गया जिसमें 15+,18+ व 60+ आयु की महिलाओ व पुरुषों को कोवेक्सिन व कोविशील्ड की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगायी गई। इससे पूर्व 20 जनवरी को भी इसी टीम ने इस सेक्टर मे वेक्सिनेशन का कार्य किया था। पहले दौर में क्षेत्र के कुछ लोग वेक्सिनेशन नही करवा पाए थे, उनके लिए आज पुनः टीम क्षेत्र में पहुँची।
उल्लेखनीय है कि इस मौके पर 89 वर्षीय रणजीत सिंह थापा व 84 वर्षीय उनकी पत्नी कौशल्या थापा को भी टीका लगाया गया। बुजर्गो को राहत तथा वेक्सिनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जोधपुर जिला प्रशासन ने मोबाइल वेक्सिनेशन ड्राइव नामक अनूठी मुहिम चला रखी है जिसमें बुजर्गो के द्वार पर मेडिकल टीम पहुंचकर टीकाकरण करती है। जिला प्रशासन की यह अनूठी मुहिम बुजुर्गो के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उनके लिए वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचना दुष्कर होता है, साथ ही वहाँ संक्रमण का संभावित खतरा भी रहता है।
इस कैम्प में जहां 89 वर्षीय बुजुर्ग ने टीका लगाया वहीं 15 वर्षीय किशोरी भूमि भाटी ने भी बेझिझक टीका लगवाया। मेडिकल टीम में उपस्थित स्टाफ नर्स व कोविड हेल्थ असिस्टेंट रामलाल देवासी व राकेश चौहान ने मौके पर ही रजिस्ट्रेशन का कार्य किया, जिससे सीनियर सिटीजन को राहत मिली। स्थानीय लोगो में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा गया। क्षेत्रवासियो ने मेडिकल टीम के कार्य की सराहना की। इस अभियान मे डाॅ. सीके राय,अशोक कृपलानी, कैलाश आसेरी,ललित सोनी,भवानी सिंह खंगारोत,अशोक पालीवाल ने सहयोग किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews