जोधपुर, सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउट एवं रोवर विद्यार्थियों ने अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर आर्य समाज जोधपुर के सानिध्य में टूप लीडर रामनिवास के नेतृत्व में जालोरी गेट सर्कल से नई सड़क तक मशाल रैली में भागीदारी निभाते हुए, सोजती गेट सर्कल पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, शहीदी सभा में अपनी भागीदारी निभाई।

दूसरी ओर बीस स्काउट-रोवर विद्यार्थियों ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड संघ मंडल मुख्यालय जोधपुर के सानिध्य में टूप लीडर पुनाराम के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। अमर शहीदों के संकल्प संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।