स्थापना दिवस पर स्काउट-गाइड ने निकाली साइकल रैली
जोधपुर, भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एव उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशों के अनुसार भारत स्काउट एवं गाइड के 71 वॉ स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जोधुपर जिला द्वारा साईकल यात्रा ” सलाम इण्डिया ” का आयोजन किया गया। रामगोपाल सांखला एएलटी ने बताया कि उक्त साईकल यात्रा का उद्देश्य स्काउट संस्था में सदस्यों की संख्या में वृद्धि कराना तथा देश के लिए अच्छे नागरिक बनाना है।
उक्त साईकल यात्रा में जोधपुर जिला के 63 स्काउट, गाईड,रोवर, रेंजर एवं लीडर्स ने भाग लेकर साईकल यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। धीरूमल जिला आयुक्त एवं रमेश कुमार शर्मा सहायक जिला आयुक्त द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र,रेलवे स्टेशन जोधपुर से प्रातः 8:30 बजे हरी झण्डी दिखा कर साईकल यात्रा को रवाना किया।
साईकल यात्रा जिला प्रशिक्षण केन्द्र, रेलवे स्टेशन जोधपुर से रवाना होकर रेलवे अस्पताल, पीडब्ल्यूडी सर्किल, संवित सर्किल, रिक्तिया भैरूजी, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, सोजती गेट होते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई। साईकल यात्रा के सफल संचालन में जिला सचिव श्रीमन थानवी, जिला संगठन आयुक्त रविन्द्र, सुरेन्द्र पुरी, भोपाल सिंह, राकेश पुरोहित, महेश गुर्जर, रोवर लीडर आशा कंवर, मनीषा सिसोदिया गाईड कैप्टन ने योगदान दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews