जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ ओसियां के तत्वाधान में योग जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरड़ो का बास के स्काउट गाइड द्वारा रोल मॉडल के रूप में स्वयं की योग प्रस्तुति के साथ किया गया।
प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर देवी बिजानी के निर्देशन एवं स्काउट मास्टर चंपालाल के नेतृत्व में योग जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ में स्काउट गाइड के द्वारा अपने परिवारों एवं ग्रामवासियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर प्रसारित किए गए।
योग के साथ रहें, घर पर रहें, यानि अपने घर में रहकर योग करें का संदेश प्रसारित करते हुए गाइड प्रभारी कमिश्नर देवी बिजानी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण दिनचर्या अत्यधिक प्रभावित हुई है जिसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर हो रहा है।
स्टे होम की पालना के साथ घर में रहते हुए शारीरिक शिथिलता से सेहत बिगड़ने के विभिन्न कारणों से निजात पाने का सबसे अमूल्य स्त्रोत नियमित योग ही है। इसलिए विद्यालय के स्काउट गाइड के द्वारा रोल मॉडल के रूप में स्वयं योगाभ्यास को अपनाते हुए ग्रामवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला गाइड ऑर्गेनाइजर सुयश लोढा ने जिले भर के स्काउट गाइड को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस दौर में अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
>>> निःशुल्क योग शिविर का आयोजन