स्कार्पियो रिपेयरिंग करवाया मालिक को धमका कर गाड़ी भगा ले गया

बकाया 1.07 लाख रुपए नहीं दिए -केस दर्ज

जोधपुर,शहर के झालामंड स्थित एक गाड़ी वर्कशॉप में स्कार्पियो रिपेयरिंग के रुपए बकाया रख कर बदमाश गाड़ी को भगा ले गया। कार्य पेठे 2.83 लाख का काम हुआ था। मगर बदमाश बाद में 1.07 लाख रुपए बकाया रख कर वर्कशॉप मालिक को धमका कर गाड़ी ले गया। पीडि़त वर्कशॉप मालिक ने इस बारे में कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
कुड़ी थाने के एएसआई नरपतसिंह ने बताया कि इस बारे में जोशी कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी अनिल पुत्र राजेंद्र सोलंकी ने रिपोर्ट दी है।

ये भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर से देशी कट्टा और लूट के मोबाइल जब्त

रिपोर्ट में बताया कि उसने जालोर भीनमाल के एक व्यक्ति की स्कार्पियो की डेंटिंग और पेंटिंग का कार्य किया था। कुछ पेंटिंग का कार्य बाकी चल रहा था। तब इस व्यक्ति का पुत्र अनिरूद्ध विश्रोई आया और स्कार्पियो को वर्कशॉप से धमका कर ले गया। जबकि कुछ काम पेंटिंग का बाकी था। रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी रिपेयरिंग बाबत 2.83 लाख का बिल था, मगर 1.07 लाख बकाया थे। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews