आत्मदाह के प्रयास में झुलसे युवक की मौत
जोधपुर,आत्मदाह के प्रयास में झुलसे युवक की मौत। शहर के गांगाणा गांव में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। अस्पताल में इस युवक की उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया। उसने आत्मदाह किस कारण किया इस बारे में स्पष्ट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि में तीन नए विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम स्वीकृत
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि उमराव खां पेट्रोल पंप के पीछे चौपासनी रोड निवासी शकूर खां पुत्र दल्ले खां ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गंगाणा गांव में रहने वाले उसके भतीजे अजरूदीन उर्फ अजू पुत्र बाबू खां ने घर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था।
उसे उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।