Doordrishti News Logo

19 विशेष योग्यजनो को स्कूटी वितरित

जोधपुर, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार विशेष योग्य जनो के अध्ययन एवं रोजगार में आने जाने की सुविधाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री स्कूटी योजना प्रारम्भ की गई।

निदेशक सामाजिक कल्याण बाल अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने बताया कि योजना के तहत जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शहर विधायक मनीषा पंवार, बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल के मुख्य अतिथ्यि एवं सलीम खान,नरेश जोशी, अध्यक्ष,बाल कल्याण समिति जोधपुर धनपत गुर्जर,प्रोफेसर डॉ.अय्यूब खान द्वारा विशिष्ट अतिथियों के रूप 19 विशेष योग्यजनो को स्कूटी वितरित की गई।

निदेशक सामाजिक कल्याण बाल अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने बताया कि अब तक जोधपुर जिले में कुल 121 विशेष योग्यजनों को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि वितरण के दौरान समस्त अतिथियों द्वारा स्कूटी पाने वाले लाभार्थियों से चर्चा की गई। विशेषकर महिला लाभार्थी जो नियमित रूप से अध्ययनरत है। उनसे बात करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की बधाई भी दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews