पैदल राहगीरों से स्कूटी व बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटे
तीन घंटे के अंतराल में दो जगह हुई लूट
जोधपुर,पैदल राहगीरों से स्कूटी व बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटे। शहर में पैदल राहगीरों से मोबाइल लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। शहर के बासनी और सरदारपुरा इलाके में दो लोगों से मोबाइल लूट लिए गए। एक वारदात में बाइक सवार था तो दूसरी में स्कूटी सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दोनों घटनाएं 14 मई की रात को हुई थी।
यह भी पढ़ें – गुवाहाटी-बाड़मेर व गुवाहाटी- बीकानेर बदले मार्ग से आएगी
बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के कुशी नगर हाल सरकारी विद्यालय के पास बासनी में रहने वाले एक श्रमिक गौरीशंकर पुत्र सीताराम ने रिपोर्ट दी कि वह 14 मई की रात को सालावास स्टील फैक्ट्री से पैदल बासनी गांव की तरफ लौट रहा था। तब एक टायर की दुकान के सामने पीछे से आया बाइक सवार युवक उसका मोबाइल छीन कर ले गया। बासनी पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरी तरफ सांचोर जिले के करड़ा स्थित मौखातरा रानीवाड़ा निवासी भगवाना राम पुत्र ठाकरराम ने रिपोर्ट दी कि वह जोधपुर रेलवे स्टेशन से उतर कर पैदल ही जालोरी गेट- चौपासनी रोड पर विश्रोई धर्मशाला जा रहा था। तब पीछे से एक स्कूटी पर दो बदमाश आए और उसका मोबाइल झपट कर ले गए। वह पीछे दौड़ा मगर वे तेजी से भाग निकले। पुलिस अब लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल सुराग हाथ नहीं लगा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
