स्कूली बच्चों ने गाए देश प्रेम के गीत

जोधपुर,75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राजस्थान में स्कूली बच्चों द्वारा देश प्रेम के गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश भर के 1 करोड़ बच्चों ने अलग-अलग स्थानों इसमें हिस्सा लिया।

इसी क्रम में विद्या पब्लिक सीसै स्कूल, बनाड़ अजमेर रोड के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व विश्व रिकॉर्ड के लिए भागीदार बने।
प्रधानाचार्य चंद्रिका गहलोत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया व बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनने का आवाहन किया। इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर होने से बच्चों में देश भक्ति की भावना बढ़ती है। अंत में मंच संचालन करते हुए विजयलक्ष्मी शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews