राउमा विद्यालय डोली के 6 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप

  • तीन साल में कुल 21 विद्यार्थियो का चयन
  • चयनित विद्यार्थियों को 9वीं से 12 वीं तक हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृति मिलेगी
  • इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों ने किया विद्यार्थियो का सम्मान किया

जोधपुर,राउमा विद्यालय डोली के 6 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली के 6 विद्यार्थियों का नेशनल मेरिट मींस कम स्कॉलरशिप (NMMS) मे चयन हुआ है। संस्था प्रधान रूपाराम पटेल ने बताया कि तीन साल में कुल 21 विद्यार्थियो का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को 9वीं से 12 वीं तक हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – युवती ने फंदा लगाकर दी जान

अध्यापिका रेखा डांगी ने बताया कि स्कॉलरशिप चयन के लिए एक परीक्षा होती है, जिसमे विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित,सामाजिक विज्ञान व तर्कशक्ति से संबंधित पश्न पूछे जाते हैं। तीन वर्ष में 21 विद्यार्थियों को 10,08,000 रुपए दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रेखा डांगी,पूजा डांगी, गरिमा जांगिड़,कमलेश जांगिड़,राम कंवरी ने किया।

इस उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक रूपाराम पटेल, विमलकांत जोशी, नरेश सिंघवी,रतनलाल बोथरा,नीलम चौधरी, सविता,धीरज शर्मा,कानाराम, अर्जुन पटेल आदि शिक्षकों ने इन विद्यार्थियो का सम्मान किया।