घांची समाज का सावन संगम उत्सव सम्पन्न

800 से ज्यादा महिलाओं ने लिया भाग

जोधपुर,घांची समाज का सावन संगम उत्सव सम्पन्न। घांची समाज महिला मंडल के तत्वावधान में अयोजित सावन संगम उत्सव 2023 महादेव वाटिका घाँची समाज की गुफा बासनी में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया।

महिलामंडल अध्यक्ष सुशीला भाटी ने बताया कि सावन उत्सव में श्रीघाँची महासभा अध्यक्ष जुगल भाटी,सचिव राजेशजी सोलंकी, कोषाध्यक्ष अचलूराम सोलंकी, हाईकोर्ट जस्टिस रेखा बोराना,गीता भाटी, संगीता सोलंकी मुख्य अतिथि थे। सचिव प्रीति परिहार ने बताया कि उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें मिस/मिसेज सावन,एक मिनट,हाउजी, रस्सा कस्सी,स्टेयू डांस,स्लो साइकलिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया।

यह भी पढ़ें- ऑटो सवार गर्भवती से बैग झपट ले गए बाइक सवार बदमाश

कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहले एंट्री करने वाली वाली 300 महिलाओं के लिए 51 इनाम लकी ड्रॉ से रखे गए थे,जिसमें पहला इनाम एलईडी टीवी ओमी भाटी को मिला। कार्यक्रम का संचालन मोनिक भाटी और उनकी टीम ने किया। आशीष बोराणा, कमलेश भाटी,अनिल बोराणा ने व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम आयोजन में महिलामंडल कार्यकर्ता मुन्नी भाटी,लीला बोराना,उर्मिला सोलंकी,रेखा परिहार,यशोदा बोराना, अर्चना परिहार,रंजना भाटी,कविता परिहार,संतोष परिहार,उषा परिहार, भावना,मोनिका,जानवी आदि का विशेष सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews