Doordrishti News Logo

सावन माह का आगाज गुरूवार से, अगले माह शुक्रवार तक रहेगा

सावन का पहला सोमवार 18 को

जोधपुर,भगवान शिव की आराधना का विशेष माह सावन का आगाज गुरूवार से होगा। इसकी समाप्ति अगले माह शुक्रवार 12 अगस्त को होगी। सावन का पहला सोमवार इस बार 18 जुलाई को पड़ेगा। गुरूवार को श्रावण मास का कृष्ण पक्ष आरंभ होगा। इस बार जमाना अच्छा होने के आसार बने है। मानसून पूर्णतया प्रदेश पर मेहरबान बना हुआ है।

सावन माह के आगाज के साथ ही गुरूवार को शिवमंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना और पूजा पाठ शुरू हो जाएंगे। इस बार सावन पर चार सोमवार है। पहला 18 जुलाई, 25 जुलाई, एक अगस्त और अंतिम सोमवार 8 अगस्त को रहेगा। सावन का महिना 12 अगस्त शुक्रवार को खत्म होगा। सावन माह के आगाज के साथ ही भगवान शिव की आराधना शुरू हो जाएगा। इस माह में शिव भक्तों की तरफ से भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजन और व्रतोपवास किया जाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews