सतलाना के विद्यार्थियों ने किया पोलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सतलाना के विद्यार्थियों ने किया पोलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण। राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतलाना के नवीं,दसवीं एवं ग्यारवीं के विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत पोलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर के समस्त विभागों का भ्रमण किया इस हेतु संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा सिविल,मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल,इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई।
इस हेतु प्राचार्य डाॅ.अजय माथुर एवं प्लेसमेंट अधिकारी टीआर.राठौड ने पोलिटेक्निक महाविद्यालय में संचालित समस्त इंजीनियरिंग डिप्लोमा विषयों की जानकारी व विद्यार्थियों के कौशल व रोजगार के प्रति जागरुकता पैदा करने हेतु विस्तृत से जानकारी दी। विद्यार्थियों को पोलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य डाॅ.अजय माथुर ने विद्यालय सेे भ्रमण में सम्मिलित समस्त शिक्षकगणों व विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
