सैटेलाईट हॉस्पिटल चौहाबोर्ड को मिलेगी नई एम्बुलैंस

जोधपुर, चिकित्सा व्यवस्थाओं के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहल पर सैटेलाईट हॉस्पिटल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 को मंगलवार 21 दिसम्बर से आपातकालीन सेवाओं के लिए नई 108 बीएलएस एम्बूलेन्स संचालन में आ जाएगी। सूरसागर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रो. डॉ अय्यूब खान ने बताया कि जीवीके ईएमआरआई सेवा प्रदाता कम्पनी ने राज्य सरकार के अनुबंध पर इस प्रकार की तीन एम्बूलेन्स जोधपुर जिले को प्रदान की है जिनमें से दो ग्रामीण क्षेत्र की तथा एक सूरसागर विधानसभा क्षेत्र स्थित चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेटेलाईट हॉस्पिटल को मुहैया करवाई है। अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शीघ्र प्रोन्नति दिखाई देने लगेगी। प्रोफेसर खान ने आग्रह किया कि राजकीय चिकित्सा व्यवस्थाओं के प्रति आमजन में विश्वास जगाना आवश्यक है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews