सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर प्रवास पर

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर प्रवास पर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर जिले के छोटी खाटू में एकदिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगे।

प्रवास के दौरान डॉ.मोहन भागवत जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि आचार्य का छोटी खाटू में 10 दिवसीय प्रवास चल रहा है,जिसके अंतर्गत भव्य ‘मर्यादा महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। डॉ.भागवत मर्यादा महोत्सव में उपस्थित रहकर आचार्य से संवाद करेंगे तथा संतों का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर वे देशभर से महोत्सव में सहभागी श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे।

1100 करोड़ की ठगी में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार

विदित है कि तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक के मध्य राष्ट्रीय एवं समसामयिक विषयों पर समय-समय पर संवाद की परंपरा रही है। गुरुवार 22 जनवरी को डॉ. मोहन भागवत आचार्य महाश्रमण से भेंट करेंगे। आचार्य के 10 दिवसीय प्रवास एवं मर्यादा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए तेरापंथ धर्मसंघ के प्रवासी बड़ी संख्या में छोटी खाटू पहुंच रहे हैं।

इस एक दिवसीय प्रवास के समय उनके साथ अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन,क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री,क्षेत्र प्रचारक निंबाराम,सह क्षेत्र कार्यवाह गेंदालाल,वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल तथा प्रांत प्रचारक विजयानंद भी उपस्थित रहेंगे।

Related posts: