राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ के स्मृति शेष कार्यक्रम में शामिल हुए देशभर के समाज बंधु

जोधपुर, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ के स्मृति शेष पर गांधीधाम (गुजरात) में एयरपोर्ट रोड स्थित उनके निवास पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में देशभर के समाज बंधु और महासभा के जोधपुर संभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

राष्ट्रीय विधि संयोजक एडवोकेट भारतभूषण शर्मा ने बताया कि कोर कमेटी के नरेश दम्मीवाल, संगठन मंत्री पुखराज पलोल, प्रचार मंत्री महेश मांकङ, संरक्षक भगवानराम फौजी, जिलाध्यक्ष गोविंदराम पाटवा, रामाकिशन बरङवा ने स्व. नेमीचंद जांगिड़ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़

तत्पश्चात जांगिड़ समाज भवन में पौधरोपण किया। रात्रि में भक्ति संध्या के माध्यम से स्वरांजलि दी गई। साथ ही देशभर से आए समाज बंधुओं ने अपना उद्बोधन देकर तथा जोधपुर के जांगिड़ अधिवक्ता संघ की ओर से संघ के महासचिव एडवोकेट भारतभूषण शर्मा ने संवेदना पत्र का वाचन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतभूषण शर्मा ने कहा कि नेमीचंद जांगिड़ समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित, सरल व्यक्तित्व, दृढ़संकल्पी, समाजसेवी, समाज सुधारक, गौभक्त, दानवीर, पर्यावरण प्रेमी, केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित बहुमुखी प्रतिभा के धनी, शिक्षा क्षेत्र में नई दिशा देने वाले, समाज को संगठित कर एक सुत्र में पिरोने वाले पुरोधा, नई आर्थिक नीति बनाकर समाज को उच्च आयामों पर स्थापित करने वाले युगपुरुष व समाज के कोहिनूर के आकस्मिक निधन से संपूर्ण राष्ट्र और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है।

उनके इस स्मृति शेष कार्यक्रम के दौरान नेमीचंद जांगिड़ के परिजनों ने गौसेवार्थ पांच लाख रुपये की राशि भेंट की तथा समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर 20 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का खर्च वहन करने का संकल्प लिया। साथ ही देशभर से आए समाज के प्रतिनिधियों ने अपने अपने शहरों में उनकी पर्यावरण के प्रति समर्पित भावना को कायम रखते हुए 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ेकारगिल विजय दिवस पर सीमा संघोष राष्ट्रीय स्तर पर चलाएगा सोसल मीडिया कैम्पेनिग

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

 

Similar Posts