Doordrishti News Logo

सालासर सुपरफास्ट का मंगलवार से संचालन बहाल

जोधपुर(डीडीन्यूज),सालासर सुपर फास्ट का मंगलवार से संचालन बहाल। दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से पुनः चलना प्रारंभ होगी।

ओसियां : नकबजनी की वारदात का खुलासा,शातिर नकबजन को पकड़ा

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन नंबर 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार से और ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार 30 जुलाई से पूर्ववत चलना प्रारंभ हो रही है।
दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनों को 8-9 ट्रिप के लिए रद्द किया गया था।

Related posts: