शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा को साहित्यश्री सम्मान
जोधपुर,शहर में जाये जन्मे और लम्बे समय से साहित्य की सेवा करने वाले शब्द साधक शैलेन्द्र को उदयपुर में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शैलेंद्र ढड्ढा ‘सुधर्मा’ को 4 नवंबर को उदयपुर में त्रिसुगंधि साहित्य, कला और संस्कृति संस्थान पाली द्वारा एक भव्य समारोह में गीतकार किशन दाधिच,गीतकार रमेश शर्मा और कवयित्रि आशा पांडे ओझो के करकमलों से साहित्यश्री सम्मान प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें-जोधपुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर दस लिफ्ट लगाने की मंजूरी
शैलेन्द्र ढढ्ढा अपनी साहित्यक संस्था कवि मित्र समूह के बैनर तले अब तक जोधपुर ही नहीं राजस्थान के कई शहरों से नवागंतुको और स्थापित साहित्यकारों को एक मंच पर लाने और साहित्य की सेवा के लिये हर समय तत्पर रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews