भूतनाथ में सहस्त्रगट 24 जुलाई को

जोधपुर, भूतनाथ महादेव के भक्तों द्वारा सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास की अगुवाई में बरसात के लिए रुद्राभिषेक व देश प्रदेश में खुशहाली के लिए भूतनाथ मंदिर में 24 जुलाई को सहस्त्रगट का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के प्रवक्ता प. कन्हैयालाल पुरोहित ‘कनजी’ ने बताया कि भौगीशैल पर्वतमाला की गोद में स्थित अति प्राचीन शिवालय भूतनाथ में विधायक सूर्यकांता व्यास की अगुवाई में सहस्त्रगट का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को आयोजित समिति की बैठक में लिया गया। उन्होने बताया कि 51 पंडितों द्वारा सम्वेत स्वरों में रुद्राभिषेक किया जाएगा। कई घड़ों दूध व जल से अभिषेक किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर को फूल मंडली व आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। बैठक में समिति के रामजी व्यास, शिवकुमार व्यास ,मनोज बोहरा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews