जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे 21वें जोधपुर पोलो सीजन 2020 में राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) टूर्नांमेंट का फाइनल सहारा वॉरियर्स व लॉस पॉलिसटास टीमों के बीच  खेला गया जिसे सहारा वॉरियर्स टीम ने साढ़े तीन गोल के मुकाबले चार गोल कर आधे गोल के अन्तर से विपक्षी टीम को हराते हुए जीत लिया। लॉस पॉलिसटास टीम को इस मैच में आधे गोल की शुरुआती बढ़त मिली थी। जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेद सिंह ने बताया कि मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक गजसिंह मैदान में उपस्थित थे। मैच समाप्ति के पश्चात नरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को कप एवं ट्रॉफियां प्रदान की। सहारा वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए अर्जेन्टीना के पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने पहले चक्कर में

दो व दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। टीम के अन्य खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर पाए। मुकाबले में लॉस पॉलिसटास टीम की ओर से खेलते हुए छह हैण्डीकेप के खिलाड़ी सिमरनसिंह शेरगिल ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मैच की कांमेट्री अंकुर मिश्रा ने की। मैच के अम्पायर कर्नल रवि राठौड़ व धु्रवपाल गोदारा थे व रैफरी धनन्जयसिंह थे। कर्नल राठौड़ ने बताया कि रविवार  से महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट शुरु होगा। इस टूर्नामेंट में सहारा वॉरियर्स, केजेएस. एचीवर्स व जोधपुर पोलो फैक्ट्री कुल तीन टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच रविवार 27 दिसम्बर को जोधपुर पोलो फैक्ट्री व सहारा वॉरियर्स के बीच दोपहर 3.00 बजे खेला जायेगा।