संरक्षा आयुक्त आज मेड़ता-खारिया रेल खंड का करेंगे निरीक्षण
26 किलोमीटर खंड पर चल रहा है दोहरीकरण कार्य
जोधपुर, संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा शुक्रवार को मेड़ता रोड आएंगे और मेडता रोड जंक्शन से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर फुलेरा से राइका बाग तक रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है जिसके तहत मेड़ता रोड जंक्शन से खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के मध्य 26 किलोमीटर रूट पर इस माह की 14 तारीख से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया था। शर्मा शुक्रवार को मेड़ता रोड से खारिया खंगार तक मोटर ट्रॉली निरीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच जोगीमगरा व गोटन ब्लॉक स्टेशन है जहां दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। संरक्षा आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) आरके शर्मा इस रेल खंड का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि संरक्षा आयुक्त ने इससे पूर्व गत वर्ष दिसंबर में मेड़ता रोड जंक्शन से डेगाना रेलखंड के मध्य करवाए गए दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा इस का खंड पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर सफल परीक्षण किया था।
मेड़ता रोड जंक्शन से जोधपुर के मध्य रेल यातायात के बढ़ते दबाव के मद्देनजर रेल दोहरीकरण कार्य हो जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों के क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी और सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews