Train

1 अगस्त से 27 ट्रिप वाया जयपुर-अलवर चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस

फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण

जोधपुर(डीडीन्यूज),1 अगस्त से 27 ट्रिप वाया जयपुर-अलवर चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली-जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक आवागमन में जयपुर के रास्ते संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सुगम रेल संचालन हेतु फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली-काठूवास- कुंड स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर रहेगा जिसका ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा।

दिल्ली: झालावाड़ में स्कूल भवन हादसे की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14087,दिल्ली- जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो दिल्ली से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- अलवर-जयपुर फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन खैरथल,अलवर, बांदीकुई,दौसा, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 14088 जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 1से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा- रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी और रास्ते के जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा, बांदीकुई अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।