आरयूआईडीपी कार्यशाला में हाइब्रिड एन्यूटी व पीपीपी मॉडल पर मंथन
एडीबी और सबंधित विभागीय अधिकारियों सहित 100 से अधिक निवेशकों और हितधारकों ने की शिरकत
जयपुर(डीडीन्यूज),आरयूआईडीपी कार्यशाला में हाइब्रिड एन्यूटी व पीपीपी मॉडल पर मंथन। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के पंचम चरण में प्रस्तावित हाइब्रिड एन्यूटी (HAM) और पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में कार्यशाला आयोजित की गई। एशियन डवलपमेन्ट बैंक के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक निवेशकों,संभावित बिडर्स,हित धारकों,तकनीकी विशेषज्ञों और विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया और इस विषय पर अपने विचार रखे।
एक दिवसीय कार्यशाला में HAM और PPP की रूपरेखा और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शासन सचिव,स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन ने आरयूआईडीपी के पंचम चरण में प्रस्तावित मॉडल पर सभी को अपने विचार रखने का आग्रह किया। उक्त परियोजना से 19149 करोड़ रुपये की लागत के शहरी आधारभूत विकास कार्य राज्य की 296 नगर निकायों में किये जायेंगे।
आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक हरि मोहन मीना ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और आरयूआईडीपी द्वारा किये गये कार्यो के बारे में विस्तार से बताया तथा अपने सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया। एडीबी की ओर से सीनियर प्राजेक्ट ऑफिसर भावेश कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला विभिन्न स्टेकहॉल्डर्स का फीडबैक लेने के लिए आयोजित की गई है।
जनसेवाओं का बेहतर प्रबंधन हमारी प्राथमिकता- शेखावत
कार्यशाला में जल संसाधन विभाग, जलदाय विभाग,एचएनबी ग्रुप, जेडब्लूआईएल इंफा लि.,एल एण्ड टी, पीएनसी इंफा तथा स्वेज इंडिया ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से HAM मॉडल पर आधारित सफल परियोजनाओं पर प्रकाश डाला और परियोजना के क्रियान्वयन में आई चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में चर्चा की। कार्यशाला में कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।